ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रूस की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को भारत में तीसरे चरण के ट्रायल की मिली अनुमति

0

ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (Drug Controller of India) की ओर से रूस (Russia) की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik lite Vaccine) को भारत (India) में तीसरे चरण (third stage) के ट्रायल (trial) की अनुमति (permission) मिल गई है। ट्रायल (trial) पूरा होते ही इस वैक्सीन (vaccine) के आपात इस्तेमाल (emergency use) को भी मंजूरी (approval) मिल जाएगी।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की स्कूल के दिनों की Photo वायरल, सालों पहले ऐसे दिखते थे ‘सिडनाज’

इसके बाद भारत को कोरोना के ख़िलाफ़ जंग (war against corona) में एक और हथियार (Weapon) मिल सकेगा। बता दें कि स्पुतनिक लाइट वैक्सीन की सिंगल डोज (single dose) ही कोरोना वायरस (Corona Virus) के ख़िलाफ़ (against) काफ़ी (sufficient) होगी। अभी तक जो वैक्सीन (vaccine) भारत में इस्तेमाल (use) की जा रही हैं, वे सभी डबल डोज़ वैक्सीन (double dose vaccine) हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.