ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सार्वजनिक स्थान पर डांस कर परेशानी उत्पन्न करने के आरोप में युवती पर दर्ज हुआ मुकदमा

0

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के एक व्यस्त चौराहे (busy intersection) के ट्रैफ़िक सिग्नल (traffic signal) पर एक युवती (young woman) के नाचने (dance) का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) होने के बाद पुलिस (police) ने सार्वजनिक स्थान (public place) पर परेशानी उत्पन्न (problem create) करने वाला काम करने के आरोप (blame) में उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज case registered against) किया है।

UP चुनाव: हाथरस के सिकंदराराऊ विधानसभा के इस गांव में पहुंचने वाली सड़क ग्रामीणों ने क्यों काटी?

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister Narottam Mishra) ने युवती के इस कृत्य (act) को गलत ठहराते हुए (erroneously) पुलिस अफ़सरों (police officers) को उचित कानूनी कदम (appropriate legal action) उठाने के निर्देश (Instructions) दिए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हुआ यह संबंधित वीडियो 30 सेकेंड का है। इसमें काला मास्क (black mask), टोपी (cap) और इसी रंग के कपड़े पहनी युवती रसोमा चौराहे (Rasoma Crossroads) के ट्रैफ़िक सिग्नल (traffic signal) पर लाल बत्ती के समय जेब्रा क्रॉसिंग (zebra crossing) पर खड़ी होकर अंग्रेजी गाने (English song) “लेट मी बी योर वुमन” (Let me be your women) के एक हिस्से (part) पर नाचती (dance) दिखाई दे रही है।

कोरोना काल में महिलाओं के खिलाफ अपराध घटे, लेकिन ये क्राइम दोगुने से ज्यादा बढ़ गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.