उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला मेरठ (Meerut) के मवाना (Mavana) में एक शख्स ने अवैध संंबंधों (illicit relations) के शक (doubt) में अपनी पत्नी (wife) का बेरहमी (toughness) से गला काट (cut throat) दिया। कस्बे (town) के मोहल्ला तिहाई मखदुमपुर बस स्टैंड (Makhdumpur) के पास बुधवार (Wednesday) की देर रात (late night) इस भयावह वारदात (horrific incident) से कोहराम (chaos) मच गया। चोटिल महिला (injured woman) को गंभीर हालत (critical condition) में मेरठ शहर के एक अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया गया है।
बिहार के उस शख्स के साथ गजब खेल हो गया जो मोदी के नाम पर बैंक का पैसा नहीं लौटा रहा था!
कस्बे के मोहल्ला तिहाई निवासी गुलजार को बुधवार की रात जब जानकारी (Information) हुई कि उसकी पत्नी सुहाना का किसी और के संग प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा है। इस पर गुलजार आग बबूला (Furious) हो गया और पत्नी के साथ देर रात तक मारपीट (Beating) हुई। रात्रि करीब तीन बजे गुस्साए (angry) गुलजार ने अपनी पत्नी की छुरी से गर्दन काट डाली। काफ़ी देर तक वह घर पर तड़पती (suffering) रही। घटना की सूचना (event notice) पर पहुँची पुलिस (police) ने गंभीर हालत में सुहाना को मवाना सीएससी (Mavana CSC) में भर्ती कराया, जहाँ से चिकित्सकों (doctors) ने उपचार (treatment) के बाद उसे मेरठ रेफ़र (refer) कर दिया है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार, सुहाना की हालत बहुत गंभीर (condition critical) बताई जा रही है।
ऋतिक रोशन के घर की दीवार पर दिखी सीलन, तो जनता ने फुल मजे ले लिए