ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आयकर विभाग की टीम ने सोनू सूद की 6 संपत्तियों का किया सर्वे

0

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) के घर बीते कल (yesterday) आयकर विभाग (Income tax) की टीम (team) पहुँची थी। बुधवार (Wednesday) के दिन आयकर विभाग की टीम ने अभिनेता से संबंधित 6 संपत्तियों (properties) का सर्वे (survey) किया। इसके बाद आज फिर एक बार आयकर विभाग के अधिकारी (income tax officer) सोनू सूद के घर पहुँचे हैं। जिन 6 सपत्तियों का बीते कल आयकर विभाग द्वारा सर्वे किया गया था।

‘गरम मसाला’ फेम एक्ट्रेस निकिता रावल से बंदूक की नोंक पर 7 लाख की लूट

उनमें उनकी चैरिटी बेस्ड दफ्तर (charity based office) भी शामिल (include) हैं। खबरों की मानें (according to the news) तो IT टीम (IT team) सोनू सूद की एक डील (deal) को लेकर जाँच (investigation) कर रही है, जो एक रियल स्टेट कंपनी (Real estate company) के साथ की गई है. हालांकि, इस बाबत अबतक कोई अधिकारिक बयान जारी (official statement released) नहीं किया गया है।

नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!

बताया जा रहा है कि इस डील में टैक्स चोरी (Tax evasion) का सोनू सूद पर आरोप (blame) है। इसी कारण आयकर विभाग (Income tax department) द्वारा यह कार्रवाई (action) की गई है। वहीं सोनू सूद के घर (Sonu Sood’s house) आयकर विभाग की तलाशी (Search) के बाद राजनीतिक पार्टियाँ (political parties) इस पर राजनीति (politics) करने में लगी हैं।

जिस रेप आरोपी का एनकाउंटर करने की बात मंत्री जी कह रहे थे, उसकी लाश मिली है

Leave A Reply

Your email address will not be published.