झाँसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला झाँसी (Jhansi) के मऊरानीपुर (Mauranipur) थाना क्षेत्र में शिकायत (complaint) पर घटनास्थल (scene) पहुँची पुलिस (police) पर लड़कियों (girls) ने हमला (attack) बोल दिया। जिसमें महिला दरोगा (female inspector), पुरुष दरोगा (male inspector) और दो सिपाही (Constable) घायल (injured) हो गए हैं। पुलिस ने बाद में हमला करने वालों को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया।
यूपी चुनाव: AAP ने 100 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
यही नहीं, पता चला (got to know) है कि हमले के दौरान (during attack) दबंग लड़कियों (domineering girls) ने पुलिस की गाड़ी (police jeep) पर ही कब्ज़ा (capture) कर लिया था। चोटिल पुलिसकर्मियों (injured police personnel) को चिकित्सीय परीक्षण (clinical trial) के लिए भेजा गया है मगर उनके हालात अभी नाज़ुक (situation critical) बताए जा रहे हैं।