उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) नौ करोड़ (9 crore) से अधिक लोगों को कोविड के टीके (Covid Vaccine) लगाने वाला पहला भारतीय राज्य (Indian State) बन गया है। आधिकारिक प्रवक्ता (official spokesperson) ने गुरुवार को कहा कि राज्य (state) ने जनवरी (January) में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान (Nationwide covid vaccination campaign) शुरू करने के बाद से अब तक कुल 9.01 करोड़ वैक्सीन खुराक (vaccine dose) दी है।
UP चुनाव: हाथरस के सिकंदराराऊ विधानसभा के इस गांव में पहुंचने वाली सड़क ग्रामीणों ने क्यों काटी?
राज्य ने बुधवार (Wednesday) देर रात तक टीके (vaccine) की 3,61,787 से अधिक खुराकें दीं, जिससे टीकों (vaccines) की कुल संख्या 9,01,51,915 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में केंद्रित (focused) कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) ने यह सुनिश्चित (Assured) किया है।
आखिरी ओवर के रोमांच के साथ CPL को मिला नया चैम्पियन
कि राज्य में 1,53,61,007 से अधिक लोगों को पूरी तरह से टीका (vaccine) लगाया जाए। वहीं राज्य में 7,47,90,900 से ज़्यादा लोगों को पहली खुराक (first dose) का टीका (vaccine) लगाया जा चुका है।
मिस्टर इंडिया रहे मनोज पाटिल ने आत्महत्या की कोशिश की, एक्टर साहिल खान पर उकसाने का आरोप