ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

योगी सरकार ने यूपी में गरीब व निम्न मध्य आय वर्ग के लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने का किया रास्ता साफ़

0

उत्तर प्रदेश। योगी सरकार (Yogi Government) ने शहरों (cities) में गरीबों (poor) और निम्न मध्य आय वर्ग (lower middle income group) के लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध (cheap houses available) कराने का रास्ता साफ़ (way clear) कर दिया है। बिल्डरों (builders) को शहरों में कम ज़मीन (less land) पर अधिक ऊँची ईमारत (tall building) व मकान बनाने के साथ अधिक प्लॉट काटने (plot cutting) की सुविधा (facility) दे दी गई है।

ऋतिक रोशन की इस फोटो में ऐसा क्या है कि उन्हें खुद जवाब देना पड़ा?

इसके लिए अफोर्डेबल हाउसिंग उपविधि-2021 (affordable housing bye-law-2021)को मंजूरी (approval) दे दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता (presiding) में बुधवार (Wednesday) को हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में यह फैसला (Decision) हुआ। प्रदेश (State) में मौजूदा समय (present time) में गरीबों और निम्न मध्य आय वर्ग के लिए मकान (house) बनाने की कोई योजना (Plan) नहीं है। जिसके चलते जरूरतमंदों (needy) को मकान नहीं मिल पा रहा है।

चर्चित कंपनियों के टॉप अधिकारी रहे ये लोग इस्तीफे के बाद अब क्या कर रहे हैं?

नई नीति (new policy) आने से ईडब्ल्यूएस (EWS), एलआईजी (LIG), मिनी एमआईजी (Mini MIG) व एमआईजी (MIG) मकान (houses) कम कीमत (lowest price) पर मिलने का रास्ता साफ़ (way clear) हो गया है। इससे अनाधिकृत कॉलोनियों (unauthorized colonies) के विकास (development) के नियंत्रण (Control) पर भी रोक (ban) लगेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.