उत्तर प्रदेश। महाराजगंज जिले (Maharajganj district) के निचलौल थाना क्षेत्र (Nichlaul police station area) के खोन्हौली गांव (Khonhauli village) में कूड़ा (garbage) डालने को लेकर दो पड़ोसियों (neighbors) में विवाद (controversy) हो गया। जिसके बाद मनबढ पड़ोसी (mindful neighbor) ने एक महिला (lady) के सिर पर ईंट से वार (hit on the head with a brick) कर उसकी हत्या (murder) कर दी। पुलिस (police) ने शव (dead body) को कब्जे (possession) में लेकर पोस्टमॉर्टम (autopsy) के लिए भेज दिया।
UP चुनाव: मथुरा में योगी सरकार और विधायक श्रीकांत शर्मा के लिए लोगों ने ये बात कही
विगत कई दिनों से पड़ोसी बनारसी के परिजनों (family members) की ओर से मृतका (deceased) के दरवाजे के सामने जबरन (Forcibly) कूड़ा डालता जा रहा था। जिस बात को लेकर मृतका और मनबढ़ पड़ोसियों के बीच आए दिन कहासुनी (A verbal fight) हो रही थी। इसी बीच मनबढ़ पड़ोसियों ने आक्रोशित (angry) होकर विधांति देवी (50) पर ईंट और मिट्टी के बड़े ढेले लेकर टूट पड़े। जिसके कारण विधांति देवी के सिर में गंभीर चोट (serious injury) लग गई। जिससे विधांति की मौके पर मौत (death) हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों (families) में कोहराम (chaos) मच गया।
मेगन को हैरी के आगे खड़ी देख किलसने वाले किस गोले के लोग हैं?