आयकर विभाग (Income Tax) की टीमों (teams) को मुम्बई (Mumbai) की बड़ी इन्फ्रा कंपनी (Infra Company) के ठिकानों (bases) पर छानबीन (investigation) करते हुए 34 घंटों से अधिक समय बीत (time out) चुका है। टीम को अब तक एक करोड़ 10 लाख रुपए कैश (cash) मिल चुके हैं। कार्रवाई (action) देर रात तक जारी (continue) थी। एक्सप्रेस वे (express way) बनाने वाली एपको इन्फ्रा (Epco Infra) के गोमती नगर विभूतिखंड (Gomti Nagar Vibhutikhand) स्थित दफ्तर (office) और प्रोपराइटर (proprietor) के घर पर आयकर विभाग (income tax department) की टीमें लगातार छानबीन (investigation) कर रही हैं।
कोहली की इन पारियों को देख उनके T20I कप्तानी छोड़ने पर मलाल हो सकता है!
इसके पूर्व आयकर की टीमों ने मुम्बई (Mumbai), दिल्ली (Delhi) और लखनऊ (Lucknow) में एक साथ छापेमारी (raid) की थी। यह कार्रवाई लखनऊ के गोमती नगर में बुधवार (Wednesday) की दोपहर शुरू हुई थी। करीब एक बजे अचानक कई गाड़ियाँ (cars) कंपनी के ठिकानों पर (at company locations) पहुँची थीं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रोपराइटर के घर से 80 लाख रुपए कैश मिले हैं जिनका लेखा जोखा (Statement of account) नहीं मिल पाया है। इसके अलावा दफ़्तर (office) से 35 लाख रुपए कैश मिले हैं।
सैफई मेडिकल कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर सहित दो अन्य ब्लड तस्करी के जुर्म में गिरफ़्तार
कुछ दस्तावेज़ (document) भी हाथ आए हैं जिनमें महत्वपूर्ण जानकारी (important information) हैं। गुरुवार को जाँच (investigation) का दायरा (range) कंपनी के चार ठिकानों (bases) से बढ़कर छह तक पहुँच चुका था। कंपनी के प्रोपराइटर अनिल सिंह (Company’s proprietor Anil Singh) से जुड़ी सम्पत्तियों ( attached properties) की भी अभी जाँच (investigation) हो रही है।
लखनऊ में लगातार तीन दिन में मिली 3 नवजात लावारिस बच्चियाँ, क्षेत्र में मचा कोहराम