उत्तर प्रदेश। देवरिया (Deoria) के सीजेएम कोर्ट (CJM court) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में तैनात (on duty) एक दारोगा (police inspector) को अप्राकृतिक रेप (unnatural rape) एवं दहेज उत्पीड़न (dowry harassment) के मामले (case) में जेल (jail) भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच (police case investigation)कर रही थी। आरोपी दारोगा (charged inspector) गोरखपुर (Gorakhpur) में टीएसआई पद (TSI post) पर तैनात (posted) था।
तैनाती को चुनौती मिली तो दिल्ली के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कोर्ट में क्या आरोप लगा दिए?
गोरखपुर शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र (Shahpur Police Station Area) के पादरी बाजार (Padri Market) निवासी विजय कुमार तिवारी यूपी पुलिस (UP police) में दारोगा के पद पर तैनात था। वर्तमान पोस्टिंग (posting) गोरखपुर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर (traffic inspector) पद पर थी। उनकी शादी देवरिया जिले (Deoria district) के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur factory police station area) के एक गांव (village) में हुई है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के आपसी संबंध (interrelationship) ठीक नहीं हैं।
हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी निकले ‘एंजल प्रिया’? लड़की बनकर फॉलोवर्स बढ़ाने का आरोप
रामपुर कारखाना थाने के एसओ मनोज कुमार (SO Manoj Kumar) ने बताया कि दारोगा के खिलाफ उनकी पत्नी (wife) ने अप्राकृतिक रेप (unnatural rape) और दहेज उत्पीड़न (dowry harassment) का मुकदमा दर्ज (filed suit) कराया था। न्यायालय (Court) के आदेश (order) पर आरोपी दारोगा (charged inspector) को जेल (jail) भेज दिया गया है।
मैटिनी शो: मल्लिका शेरावत कैसे हरियाणा से भाग कर मुंबई पहुंची और जैकी चैन के साथ काम मिला