घर बैठे खाना मंगाना हो सकता है, महंगा: GST council meeting
रिपोर्ट-प्रज्ञा वैदेही
दो दिवसीय बैठक की शुरुआत लखनऊ में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो चुकी है जहां सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी मौजूद हैं।लॉकडाउन के बाद यह पहली बार है कि भौतिक रूप से यह बैठक आयोजित की गई है इससे पहले यह बैठक कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही थी।
‘कौन कब साथ आ जाए, नहीं बता सकते’, उद्धव के बयान से शिवसेना-BJP गठबंधन की अटकलों को हवा
पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना इस बैठक का मुख्य मुद्दा रहेगा।कई राज्यों में पेट्रोल के दाम ₹100 से ऊपर जा चुके हैं,ऐसे में माना जा रहा है कि यदि पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में आते हैं तो इससे आम जनता को राहत मिलेगी।
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो ,स्विग्गी को रेस्टोरेंट्स मानते हुए उन पर 5 फ़ीसदी तक जीएसटी लगाने पर भी विचार किया जा सकता है ऐसे में आपके बिना मेहनत किए घर बैठे खाना खाने की आदत आपकी जेब ढीली कर सकती है। इस बैठक के बाद दवाइयों पर लगने वाले टैक्स में कुछ कमी आ सकती है पर वहीं फुटवियर पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाया जा सकता है।
आयकर विभाग की टीम ने मुंबई की इंफ्रा कंपनी के ठिकानों पर मारा छापा, सवा करोड़ कैश बरामद