UP BEd JEE Counselling 2021 बीएड (B.ed) के सत्र 2021-2023 (session 2021-2023) में दाखिले (admission) के लिए शुरू (start) हुई मुख्य काउंसलिंग (main counselling) के पहले राउंड (first round) में ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुक्रवार (Friday) से शुरू हो गए। जिस तेजी (speed) से अभ्यर्थियों (candidates) ने पंजीकरण (registration) कराया है, उससे यह कहना गलत (wrong) नहीं होगा कि पहले दिन ही सरकारी कॉलेजों (government colleges) की सीटें फुल (seats full) हो जाएँगी।
शराबी पति को खाना न देने की मामूली सी बात पर महिला की गई जान, पति ने पीटकर पत्नी को दी मौत की सज़ा
वहीं कॉलेज आवंटन (college allotment) के लिए च्वाइस फिलिंग (choice filling) 21 से शुरू होगी। बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेई (B.Ed Admission Coordinator Professor. Amita Bajpai) ने बताया कि पहले राउंड में 1 से 75000 रैंक (rank) तक के अभ्यर्थी हिस्सा(candidates participate) ले रहे हैं। इनमें से पहले दिन लगभग 8 हजार ने अपना पंजीकरण करा लिया है। जबकि सरकारी कॉलेजों में बीएड की 7830 सीटें उपलब्ध (seats available) हैं।
डेढ़ महीने पहले राजनीति छोड़ने का ऐलान करने वाले बाबुल सुप्रियो ने TMC जॉइन की
बता दें कि इस काउंसलिंग प्रक्रिया (counseling process) के तहत प्रदेश (State) के 16 राज्य (State) विश्वविद्यालयों (universities) के अन्तर्गत (under) आने वाले 2477 राजकीय (political) व सहायता प्राप्त महाविद्यालय (aided college), स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों (self financed colleges) में बीएड (B.ed) में प्रवेश (admission) लिए जाएँगे।
बैंक गार्ड की गलती से चली गोली का शिकार हुए तीन बैंक ग्राहक, गार्ड गिरफ़्तार