मेरठ। यूपी (UP) के जिला मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा (Kankarkheda) थाने (Police Station) में एक अजब (awkward) मामला (case) पहुँचा। बेडरूम (bedroom) की लाइट बंद (light off) करने को लेकर दंपति (couple) का विवाद (Fight) इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस (police) तक पहुँच गया। परिवार (family) और पड़ोसियों (neighbours) ने मामले को शांत कराने का बहुत प्रयास (try) किया लेकिन दोनों में से कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। तब पुलिस को मामले में हस्तक्षेप (interfere) करना पड़ा।
एक दिन में 2 करोड़ वैक्सीनेशन! लेकिन इन दावों ने सवाल भी खड़े कर दिए
महिला ने डायल 112 (Dial 112) पर सूचना (Information) दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची (reached the spot) और महिला की शिकायत (complaint) पर पुलिस पति को हिरासत (arrest) में लेकर थाने (police station) आ गई। महिला ने पति (husband) के ख़िलाफ़ (against) थाने पर तहरीर (Tahrir) दी। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर आ गई है। तहरीर के आधार (On the basis of Tahrir) पर आगे की कार्रवाई (action) की जाएगी।
बैंक गार्ड की गलती से चली गोली का शिकार हुए तीन बैंक ग्राहक, गार्ड गिरफ़्तार