बैंक गार्ड की गलती से चली गोली का शिकार हुए तीन बैंक ग्राहक, गार्ड गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला मुज़फ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) में राइफ़ल (riffle) से गलती से फायरिंग (firing) होने के बाद तीन बैंक ग्राहकों (bank customers) के घायल (injured) होने के बाद एक बैंक गार्ड (bank guard) को गिरफ़्तार (arrest) किया गया है। पुलिस (police) ने शुक्रवार (Friday) को कहा कि राइफल बेल्ट (riffle belt) टूटने से उनके कंधे से गिर गई (fallen down) और उससे फायरिंग हो गई।
‘चीन और इस्लामिक देश करीब आ रहे हैं’, बिपिन रावत के बयान को विदेश मंत्रालय ने नकारा!
घटना बुधवार (Wednesday) को इंडियन ओवरसीज़ बैंक (Indian Overseas Bank) में हुई। दुर्घटनावश (by accident) हुई गोलीबारी (firing) में तीन ग्राहक (customer) रुबीना, गौरव और मनु बुरी तरह से घायल (injured badly) हो गए। पुलिस ने गार्ड के ख़िलाफ़ मामला दर्ज (filed suit) कर लिया है और आगे की कार्रवाई (action) की जा रही है।
कोटेदार की मनमानियों का सिलसिला हुआ ख़त्म, अब नहीं चुरा सकेंगे गरीबों का राशन