फ़िरोज़ाबाद। फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के थाना नसीरपुर (Nasirpur) के गाँव गिरधारी की ठार (Girdhari Ki thar) व पुन्नच्छा (Punnachha) के मध्य शुक्रवार (Friday night) की रात एक महिला (a women) की बड़ी बेरहमी (toughness) से धारदार हथियार से काटकर (cut with a sharp weapon) हत्या (murder) कर दी गई। हत्यारे (killers) महिला की हत्या कर फ़रार (absconding) हो गए। पुलिस (police) ने महिला के शव (dead body) को कब्जे (possession) में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए मेडिकल कॉलेज (medical college) भेज दिया।
बेडरूम की लाइट बंद करने का मामला पहुँचा थाने में, दंपति को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
उसके साथ दुष्कर्म (rape) की आशंका (doubt) भी जताई है। शनिवार (Saturday morning) की सुबह कुछ ग्रामीण (villagers) जा रहे थे कि तभी उन्हें एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने महिला की गर्दन के साथ ही उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर (hit hard) क्षतिविक्षत (mangled) कर दिया जिससे महिला की शिनाख्त (identification) न हो सके। ग्रामीणों की सूचना (information) पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच (investigation) की। काफ़ी प्रयास (many trials) के बाद भी उसके शव (dead body) की शिनाख्त नहीं हो सकी।
बैंक गार्ड की गलती से चली गोली का शिकार हुए तीन बैंक ग्राहक, गार्ड गिरफ़्तार