उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 (up assembly election 2022) से पहले प्रदेश (state) की योगी सरकार (yogi government) बड़ा फैसला (decision) करने जा रही है। योगी सरकार (Yogi Government) डॉक्टरों (doctors) के रिटायरमेंट की उम्र (doctor’s retirement age) बढ़ाने (enhance) जा रही है। दरअसल, योगी सरकार ने कोरोना (Corona) और अन्य बीमारियों (other deseases) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (health department) में एक बड़ा फैसला करने की तैयारी (Preparation) की है।
अमेरिका ने माना- काबुल ड्रोन हमले में ISIS आतंकी नहीं, आम नागरिक मारे गए थे
जिसके तहत डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस निर्णय (Decision) से संबंधित प्रस्ताव (Proposal) पर जल्द ही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में मुहर (seal) लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना (Medical Education Minister Suresh Khanna) ने न्यूज़ 18 (News 18) से EXCLUSIVE बयान (Statement) में कहा है कि हमें ज़्यादा अनुभव (more experience) वाले डॉक्टरों की आवश्यकता (need) है।
गायत्री परिवार जौनपुर ने 225 पेड़ों का किया वृक्षारोपण
डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद अपना कोई प्राइवेट क्लीनिक (private clinic) खोलें, इससे बेहतर है कि वह अपनी सेवाएँ (services) हमें ही दें। इसको देखते हुए हमने प्रस्ताव (Proposal) तैयार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पर अपनी सहमति (Agreement) भी दे दी है। जल्द ही इसे कैबिनेट (Cabinet) से भी मंजूरी (approval) दे दी जाएगी।