ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के 50 प्रतिशत लोगों का हो चुका है कोविड टीकाकरण, कोरोना केस दर भी हुआ कम

0

उत्तर प्रदेश। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal) ने बताया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) जी के 3टी ट्रेस (3t-trace), टेस्ट (test) और ट्रीट अभियान (treat Campaign) के अभिनव प्रयास (new attempt) से प्रदेश (state) में कोरोना संक्रमण नियंत्रित (Corona infection controlled) है। इसी के चलते एक्टिव मामले (active cases) 3,10,783 से घटकर मात्र 193 हो गए हैं तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस (Covid case) 38 हज़ार से घटकर 09 हो गए हैं।

अगले विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी पोलिंग बूथ पर वोटर यह जान सकेंगे कि उन्होंने किसे मतदान किया है, जानिए कैसे ??

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों (districts) में कोई कोविड एक्टिव केस नहीं है। सर्विलांस (surveillance) के माध्यम (medium) से सरकारी मशीनरी द्वारा (by government machinery) प्रदेश की 24 करोड़ों की जनसंख्या (millions of people) में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल (Well being) जाना गया है। उन्होंने अपील (appeal) की है कि टीकाकरण (vaccination) के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन अवश्य करें (must follow)।

लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने पीएम मोदी की अभद्र फ़ोटो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ़्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.