ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति की एक बेहतरीन मिसाल रेवाना के ग्राम पंचायत में देखने को मिली

0

उत्तर प्रदेश। यूपी ‌(UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में नारी सुरक्षा (women protection) को लेकर मिशन शक्ति (Mission Shakti) की एक बेहतरीन मिसाल (great example) ग्राम पंचायत रेवाना (Gram Panchayat Rewana) में देखने को मिली है। जहाँ ग्राम प्रधान (Head of Village) महिला सुरक्षा को लेकर इतने गंभीर (Serious) हो गए कि उन्होंने पूरी पंचायत (Panchayat) में कैमरे (cameras) लगवा दिए। इतना ही नहीं उन कैमरों की चौबीस घंटे की रिकार्डिंग (recording) के लिए एक मॉनिटरिंग रूम (monitoring room) भी तैयार (ready) किया गया है।

यूपी में अपनी सत्ता के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने आज लखनऊ में पेश किया अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

सूबे (province) की सरकार (government) जहाँ महिला सुरक्षा (women protection) को लेकर चिंतित (Concerned) है और मिशन शक्ति सहित अन्य बहुत सारी योजनाओं (plans) को महिला और बाल अपराध रोकने (prevention of crime against women and children) के लिए संचालित (operate) कर रही है। वहीं, रेवाना के ग्राम प्रधान की सोच (thinking) को काबिले तारीफ़ (praiseworthy) माना जा रहा है। जहाँ अपनी ग्राम पंचायत की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ग्राम प्रधान कुछ इस कदर चिंतित हुए कि उन्होंने पूरी पंचायत को सीसीटीवी से लैस (equipped with cctv) कर दिया।

बीएड के सत्र 2021-2023 में एडमिशन के लिए मेन काउंसिलिंग के फर्स्ट राउंड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

गाँव (village) में हर गली (every street), हर मोहल्ले (every neighborhood) सहित सार्वजनिक शौचालय (public toilet) और सरकारी स्कूल (government school) पर भी कैमरे लगे हुए हैं। जहाँ 24 घंटे (24 hours) इसकी ऑटो रिकॉर्डिंग (auto recording) इनके द्वारा बनाए गए मॉनिटरिंग कक्ष (monitoring room) में रिकॉर्ड (record) होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.