ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अरूणाचल प्रदेश में आज महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिकॉर्ड की गई तीव्रता रही 4.4

0

अरूणाचल प्रदेश। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में रविवार (Sunday) को भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस (feel) किए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सीस्मोलॉजी (National Institute of Sismology) के मुताबिक, अरुणाचल के चांगलांग (Changlang) से 70 किमी (km) उत्तर-पश्चिम (North West) में दोपहर तीन बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से लोग दहशत (panic) में आ गए।

अगले विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी पोलिंग बूथ पर वोटर यह जान सकेंगे कि उन्होंने किसे मतदान किया है, जानिए कैसे ??

फ़िलहाल किसी भी तरह के जान-माल (property) के नुकसान (Harm) की सूचना (information) अभी तक नहीं आई है। रिक्टर स्केल (rector scale) पर भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) 4.4 मापी (measured) गई है। इससे पहले शनिवार (Saturday) को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी भूकंप के झटके महसूस (feel the tremors of the earthquake) किए गए थे।

लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने पीएम मोदी की अभद्र फ़ोटो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ़्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.