उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला पीलीभीत (Pilibheet) के सुनगढ़ी कोतवाली (Sungadhi Kotwali) में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ (Samajwadi Party Backward Classes Cell) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) एवं विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप (Legislative Council Member Rajpal Kashyap) और पार्टी के जिला महासचिव युसूफ कादरी (Party’s district general secretary Yusuf Qadri) के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के पिता के बारे में आपत्तिजनक बयान (offensive statement) देने के मामले (case) में प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) की गई है।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया उसका वीडियो और कर दिया वायरल, आरोपी युवक गिरफ़्तार
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी (Superintendent of Police Dinesh Kumar P) ने पत्रकारों (journalists) को बताया कि भाजपा (Bhajpa) के जिला महामंत्री महादेव (District General Secretary Mahadev) की तहरीर (Tahrir) पर शहर (City) के सुनगढ़ी थाना कोतवाली में सपा नेताओं (SAPA leaders) के ख़िलाफ़ (against) संबंधित धाराओं (related streams) में मामला दर्ज (Case registered) किया गया है और इसकी जाँच (investigation) की जा रही है।
यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों के लिए निकाली भर्ती, 63 अन्य पद पर भी होंगी भर्तियाँ
पुलिस (police) के अनुसार, बुधवार (Wednesday) को पीलीभीत (Pilibheet) में आयोजित (organised) पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (Backward Classes Conference) में कश्यप ने मुख्यमंत्री के ”अब्बाजान” के बयान पर पलटवार (rebuttal to the statement) करते हुए योगी (Yogi) के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remark) की थी। सपा की सामाजिक न्याय यात्रा (SAPA’s social justice journey) 15 सितंबर को पीलीभीत पहुँची, जहाँ आयोजित सभा (organized meeting) में कश्यप ने मुख्यमंत्री के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और चेतावनी दी (warned) कि अगर योगी आदित्यनाथ उनकी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव (Party’s leader Mulayam Singh Yadav) के ख़िलाफ़ टिप्पणी (remarks against) करेंगे तो वह भी चुप (silent) नहीं रहेंगे।
नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति की एक बेहतरीन मिसाल रेवाना के ग्राम पंचायत में देखने को मिली