लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) की अमीनाबाद पुलिस (Aminabad police) के बनाए गए व्हाटसएप ग्रुप (WhatsApp group) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अभद्र फ़ोटो (vulgar photo) बना कर भेजी (send) गई थी। ग्रुप में फ़ोटो भेजने वाले नम्बर (number) के आधार (basis) पर शनिवार (Saturday) को पुलिस (police) ने आरोपी (charged) को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया। इंस्पेक्टर सूर्यबली पाण्डेय (Inspector Suryabali Pandey) के मुताबिक, पीएस अमीनाबाद (PS Aminabad) के नाम से एक ग्रुप (group) बनाया गया है।
ग्राम पंचायत में होने वाली पंचायत सहायकों की भर्ती में आपत्तियों की भरमार
जिसमें थानाक्षेत्र (police station) के संभ्रांत लोगों (elite people) को जोड़ा (Add) गया है। इसी ग्रुप में कसाईबाड़ा (butchery) निवासी मो.आफ़ाक कुरैशी भी जुड़ा हुआ था। शुक्रवार (Friday) को ग्रुप में प्रधानमंत्री के जन्दमदिन (birthday) पर बधाई संदेश (greeting messages) भेजे गए थे। इस पर आफ़ाक ने आपत्तिजनक फ़ोटो पोस्ट (objectionable photo post) कर दी।
ग्रुप में जुड़े अन्य सदस्यों (members) ने आफ़ाक की इस हरकत (activity) पर ऐतराज़ जताते (objecting) हुए ग्रपु एडमिन (group admin) को सूचना (information) दी थी। जिसके बाद कसाईबाड़ा निवासी (resident of Kasaibara) आफ़ाक कुरैशी (Afaq Qureshi) को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया उसका वीडियो और कर दिया वायरल, आरोपी युवक गिरफ़्तार