ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों के लिए निकाली भर्ती, 63 अन्य पद पर भी होंगी भर्तियाँ

0

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के 240 पदों (posts) के लिए भर्ती (Recruitment) निकाली है। इसके अलावा कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 (Camp Assistant grade 3) के 49, असिस्टेंट रिव्यू ऑफ़िसर (Assistant Review Officer, ARO) के 14 पदों के लिए भी भर्ती निकाली गयी है। इच्छुक उम्मीदवार (interested candidates) इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों में 109 पद अनारक्षित श्रेणी (non dependent category) के लिए है जबकि 24 पद ईडब्ल्यूएस (EWS), 56 पद ओबीसी (OBC), 48 पद एससी (SC) और 3 पद एसटी (ST) वर्ग (grade) के अभ्यर्थियों (candidates) के लिए आरक्षित (reserved) है।

यूपी में अपनी सत्ता के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने आज लखनऊ में पेश किया अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

वहीं कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 49 पदों में से 27 पद अनारक्षित (Unreserved), 16 पद ओबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस और 2 पद एसटी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। असिस्टेंट रिव्यू ऑफ़िसर (Assistant Review Officer) के 14 रिक्त पदों (vacancies) में से 9 पद अनारक्षित हैं। 3 पद ओबीसी वर्ग और 2 पद अनुसूचित जाति (scheduled caste) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित (reserved) हैं।

बीएड के सत्र 2021-2023 में एडमिशन के लिए मेन काउंसिलिंग के फर्स्ट राउंड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.