ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुँचकर महंत नरेंद्र गिरी को अर्पित की श्रद्धांजलि

0

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को (Tuesday) प्रयागराज (Prayagraj) के बाघंबरी मठ (Baghambari Math) पहुँचकर महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को श्रद्धांजलि (Homage) अर्पित (dedicated) की। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इस दुखद घटना (Tragedy) से हम सभी दुखी (sad) हैं। कुंभ (Kumbh) के सफल आयोजन (successful event) में नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) का बड़ा योगदान (Contribution) था।

कानपुर के ग्राम पंचायत चयनितों ने कहा कि इसमें भर्ती होने से अच्छा है कि हम कहीं पिज्ज़ा बेच लें

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पुलिस (police) के चार बड़े अफसर (officer) मामले (case) की जाँच कर (investigation) रहे हैं। एक-एक घटना (accident) का पर्दाफाश (Busted) होगा। जो भी जिम्मेदार (responsible) होगा, उसे सजा (Punishment) मिलेगी। दोषियों (convicts) को कठोर सजा मिलेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी बचेगा नहीं, हर हाल में उसे सजा मिलेगी।

यूपी में योगी सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश, शादी समारोह में अब शामिल हो सकेंगे 100 लोग

नरेंद्र गिरि मौत मामले की जाँच जारी है इसलिए बेवजह (without any reason) की बयानबाजी (rhetoric) से बचना चाहिए। सीएम ने कहा कि पंचक (quintet) होने के कारण आज महंत नरेंद्र गिरी को समाधि (mausoleum) नहीं दी जाएगी। आज जनता (public) के दर्शन (Visit) के लिए उनका पार्थिव शरीर (mortal remains) यहाँ रहेगा। बुधवार (Wednesday) को पाँच सदस्यीय टीम (five-man team) उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम (autopsy) करेगी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद धार्मिक विधि विधान (religious law) से उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा।

डीआरआई ने एनसीआर क्षेत्र में ड्रग्स आपूर्ति के आरोप में दो अफ़गान नागरिकों को किया गिरफ़्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.