जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (District Monitory Welfare Officer) ने यह अवगत कराया है कि निदेशक (director), अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0, लखनऊ (Minority Welfare Uttar Pradesh, Lucknow) के आदेशानुसार (as ordered) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (pre ten scholarship) 2021-22 के द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2021 की जगह 02 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में जनपद जौनपुर में राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीनीकरण के अन्तर्गत आने वाले छात्र/छात्रओं को अवगत कराया है कि वे तत्काल ऑनलाइन आवेदन करने/फाइनल सबमिट करने के पश्चात् संलग्नकों सहित हार्डकापी शिक्षण संस्था में जमा करें, जिससे शिक्षण संस्थानों द्वारा परीक्षाणोपरान्त अग्रसारण किया जा सकें। जिससे अधिकाधिक पात्र छात्र/छात्राओं को 02 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना सम्भव हो सकें।