ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डीआरआई ने एनसीआर क्षेत्र में ड्रग्स आपूर्ति के आरोप में दो अफ़गान नागरिकों को किया गिरफ़्तार

0

दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence, DRI) ने एनसीआर क्षेत्र (NCR area) में ड्रग्स (drugs) की आपूर्ति के आरोप में (in charge of supply) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अफ़गानिस्तान (Afghanistan) के दो नागरिकों (citizens) को गिरफ्तार (arrest) किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी (Information) दी। सूत्रों के अनुसार (according to source) रविवार देर रात (Sunday night) डीआरआई अधिकारियों (DRI officers) की टीम (team) ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 135 स्थित एक घर में छापेमारी (raid) की।

शिक्षकों को अब अपने बच्चों को स्कूल में लाने की नहीं मिलेगी इजाज़त

छापेमारी के दौरान, अधिकारियों (officers) ने लगभग 22 किलो हेरोइन (heroin) और कोकीन बरामद (cocaine recovered) की और आरोपी (charged) युगल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा, “आगे की जांच (investigation) से तय होगा (will decide) कि क्या अफगानिस्तान के दो नागरिकों का भारत (India) में किसी ड्रग नेटवर्क (drug network) से कोई संबंध (relation) है या नहीं।”

महाराजगंज में युवती से बात करना युवक को पड़ा भारी, बचाने गए पुलिसकर्मी भी हो गए शिकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.