ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में योगी सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश, शादी समारोह में अब शामिल हो सकेंगे 100 लोग

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने अब नए दिशानिर्देश जारी (Guidelines issued) किए हैं, जिसमें शादियों (marriages) अन्य समारोहों (functions) में मेहमानों (guests) की संख्या (counting) बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

डीआरआई ने एनसीआर क्षेत्र में ड्रग्स आपूर्ति के आरोप में दो अफ़गान नागरिकों को किया गिरफ़्तार

अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary), गृह अवनीश अवस्थी के एक आदेश (order) के अनुसार, शादियों और अन्य समारोहों में लोगों की अधिकतम संख्या अब 50 के बजाय 100 होगी। इसमें बस मेहमानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल (safety protocol) का पालन (follow) करना होगा जिसमें मास्क (mask) पहनना और सैनिटाइजर (sanitizer) का उपयोग (use) करना शामिल (include) है।

शिक्षकों को अब अपने बच्चों को स्कूल में लाने की नहीं मिलेगी इजाज़त

Leave A Reply

Your email address will not be published.