ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

युवती पर एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार नकाबपोश युवक हुए मौके से फ़रार, पीड़िता की हालत गंभीर

0

उत्तर प्रदेश

यूपी (UP) के जालौन (Jalaun) में दिनदहाड़े (In broad daylight) बीच बाज़ार (market) बाइक (bike) सवार नकाबपोश युवकों (masked young men) ने युवती (young woman) पर एसिड अटैक (acid attack) कर दिया। युवती पर एसिड अटैक से इलाके (area) में सनसनी (sensation) फैल गई। युवती पर एसिड अटैक की वारदात (crime) को अंजाम देकर (by doing) युवक मौके (opportunity) से फ़रार (absconding) हो गए। युवती को गंभीर हालत (critical situation) में सरकारी अस्पताल (government hospital) में भर्ती (admit) कराया गया।

यूपी पुलिस पर फिर लगा एक आरोप, जालौन के फल विक्रेता ने कहा कि पुलिस बिना किसी गलती के की मारपीट

जहाँ युवती की गंभीर हालत (serious condition) को देखते हुए डॉक्टरों (doctors) ने उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के लिए रेफ़र (refer) कर दिया। पूरा मामला जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र (Konch Kotwali area) का है। जहाँ बीच बाज़ार नकाबपोश युवकों ने युवती पर एसिड अटैक कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवती की बाजार में खिलौने की दुकान (toys shop) है। वह अपनी दुकान (shop) पर काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो युवक उसकी दुकान पर आए और उसके ऊपर एसिड फेंककर फ़रार हो गए। एसिड अटैक से युवती बुरी तरह झुलस (burns) गई।

लखीमपुर खीरी में बिजली की केबिल जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट लगने से हुई मौत

युवती की चीखें सुनने (hear screams) के बाद वहाँ लोगों की भीड़ जुट (crowd gathered) गई। वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी सूचना (information) पुलिस (police) और परिजनों (family members) को दी। मौके पर पहुँची पुलिस और परिजनों ने इलाज (treatment) के लिए युवती को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ युवती की बिगड़ती हालत (deteriorating condition) को देख डॉक्टर (doctor) ने उसे झाँसी (Jhansi) रेफ़र (refer) कर दिया।

बीजेपी सांसद मेनका गाँधी सुल्तानपुर के प्राथमिक स्कूल में पहुँचकर बच्चों के बीच बैठीं और लिया पढ़ाई का जायज़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.