ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पुजारी की मौत , सीबीआई ने शुरू कर दी जांच

0

जौनपुर। जिले के बक्शा थाने में पुलिस के हिरासत में पिटाई से हुई कृष्णा यादव की मौत की सीबीआई ने शुरू कर दी जांच, मंगलवार को सीबीआई के एक अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कागजी कार्रवाई पूरी की।

यूपी पुलिस पर फिर लगा एक आरोप, जालौन के फल विक्रेता ने कहा कि पुलिस बिना किसी गलती के की मारपीट

बता दें कि जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी (25) की 11 फरवरी की रात थाने में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी।मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इसी कड़ी में कल दोपहर सीबीआई के अधिकारी रत्नेश मिश्र तीन बजे बक्शा थाने के सिपाही के साथ कृष्णा के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। भाई अजय यादव व मां सरस्वती देवी को सांत्वना दी कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वे लगभग आधे घंटे तक परिजनों के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की।

लखीमपुर खीरी में बिजली की केबिल जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट लगने से हुई मौत

इस संबंध थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह बताया कि सीबीआई के एक अधिकारी आए थे। थाने से एक सिपाही के साथ वह चकमिर्जापुर गांव गए थे। जहां सिपाही को हटाने के बाद कार्रवाई की।

बीजेपी सांसद मेनका गाँधी सुल्तानपुर के प्राथमिक स्कूल में पहुँचकर बच्चों के बीच बैठीं और लिया पढ़ाई का जायज़ा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.