कानपुर। कानपुर (Kanpur) के बिधनू (Bidhanu) के पहाड़पुर (Pahadpur) में बुधवार (Wednesday) देर रात (late night) एक कारोबारी (businessman) के बेटे (son) की पेट (stomach) में गोली लगने (getting shot) से मौत (death) हो गई। मृतक (dead) के ससुर (father in law) ने पारिवारिक विवाद (family dispute) में गोली मारकर (by shooting) हत्या (murder) का आरोप (allegation) लगाया है।
योगी सरकार ने सीबीआई को सौंपी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या मामले की जाँच
मौके (on occasion) पर पहुँची पुलिस (police) और फोरेंसिक टीम (forensic team) ने रात में और गुरुवार (Thursday) सुबह (morning) मामले की छानबीन (investigation) की। पुलिस (police) मामले में सम्बन्धित लोगों (related persons) से पूछताछ (inquiry) कर रही है। पहाड़पुर निवासी बब्लू द्विवेदी का द्विवेदी नगर में एक पेट्रोल पंप (petrol pump) है। वह प्रापर्टी डीलिंग (property dealing) का काम (work) भी करते हैं। उनके बेटे कमल द्विवेदी (उम्र 26 वर्ष) की दो साल पहले प्रीति से शादी (marriage) हुई थी, जिससे नौ माह की बेटी (daughter) है।
मिली जानकारी (Information) के अनुसार, बुधवार देर रात गोली चलने की आवाज़ (voice) सुनकर परिजन (family members) बरामदे (Porch) की ओर दौड़े (ran) तो वहाँ शव (dead body) पड़ा मिला। गोली पेट की बाईं तरफ़ (left side) लगी थी। पास में लाइसेंसी रायफल (licensed riffle) पड़ी थी। घटना (accident) से चीख पुकार (shout scream) मच गई। परिवार (family) ने इसकी सूचना (Information) पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को दी।
मौके पर पहुँचकर बिधनू पुलिस (Bidhanu police) ने शव को कब्जे (possession) में लिया और अपनी कार्रवाई (action) शुरू कर दी। इसी बीच वहाँ पहुँचे मृतक के ससुर ने परिवारिक विवाद में दामाद (son in law) को गोली मारे जाने का आरोप (allegation) लगाया है। पुलिस का कहना है कि घटना (accident) हर पहलू (every aspect) की बारीकी से जाँच (scrutinize) की जा रही है। जल्द ही पूरी तस्वीर (image) साफ़ (clear) हो जाएगी।