ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

श्रावस्ती की दो वर्षीय मासूम बच्ची को दरिंदों ने बनाया अपनी हवस का शिकार, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में महिलाओं-बच्चियों (ladies and girls) के साथ रेप (rape) और छेड़छाड़ (Molestation) की घटनाएँ (events) बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला (recent matter) श्रावस्ती जिले (Shravasti district) से सामने आया है। श्रावस्ती में झाड़ियों (bushes) में दो साल की मासूम बच्ची (innocent baby) रोते (crying) हुए मिली है। मासूम को अस्पताल (hospital) ले जाते समय उसने दम तोड़ (dead) दिया। बच्ची के गाल (cheek) पर दाँतों के निशान (teeth marks) मिले हैं। मासूम के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (autopsy report) में बच्ची के साथ रेप (rape) की पुष्टि (clarification) हुई है।

जैन समाज बागपत द्वारा आयोजित भजन संध्या में उमड़ी भीड़

परिजनों (family members) के मुताबिक, बच्ची के गालों पर दाँतों के निशान (marks) बने हुए थे। परिजनों ने पहले ही हत्या (murder) की आशंका (doubt) जताई थी। एसपी अरविंद कुमार मौर्य (SP Arvind Kumar Maurya) ने कहा कि परिजनों की तहरीर (tahrir) और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार (basis) पर मामला दर्ज (Case filed) कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी (charged) को पकड़ (capture) लिया जाएगा।

युवती पर एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार नकाबपोश युवक हुए मौके से फ़रार, पीड़िता की हालत गंभीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.