उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन मोहम्मद हसन पी जी कालेज में मनाया गया।
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आज मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन भव्यरूपी मनाया गया। कॉलेज में ज्ञान प्रकाश सिंह का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं बुके देकर किया गया। अपने जन्मदिन के मौक पर उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह एवं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान के द्वारा कॉलेज मे केक काटकर जन्मदिन को मनाया गया। जिसमें कॉलेज परिसर तालियों की गूँज के साथ झूम उठा एवं प्राचार्य डॉ कादिर खान ने केक खिलाकर उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह को मुबारकबाद दी। छात्र छात्राओं ने भी ज्ञान प्रकाश सिंह को केक खिलाकर बधाई व मुबारकबाद दी। मौके पर जितेंद्र यादव,आरपी सिंह, रुद्र सिंह, डॉ जीवन यादव, डॉ निलेश सिंह, डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान इत्यादि सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ इस मौके पर वहाँ मौजूद रहे।
कानपुर के कारोबारी के बेटे की पेट में गोली लगने से हुई मौत, दो साल पहले हुई थी शादी