आगरा। यूपी (UP) के जिला आगरा (Agra) में एक युवक (young man) रातोंरात करोड़पति (crorepati) बन गया। मामला (matter) बरहन थाना क्षेत्र (Barhan police station area) का है। यहाँ एक युवक के खाते (account) में एक करोड़ (crore) 20 लाख (lakh) रुपये आ गए। इसकी जानकारी (Information) उस समय (time) हुई, जब युवक बैंक (bank) में रुपये निकालने (money withdrawal) गया।
बेरोजगारों के लिए एस.आई.एस. इंडिया लि0 लेकर आया रोजगार
युवक के अकाउंट में इतने रुपये कहाँ से आए हैं, इसको लेकर बैंक कर्मचारी (bank workers) भी हैरान (shocked) रह गए। वे इसकी पड़ताल (investigation) में लग गए हैं। फिलहाल युवक की बैंक पासबुक (bank passbook) को ज़ब्त (confiscated) कर लिया गया है। जब मामले की जानकारी बैंक मैनेजर राजीव कुमार वर्मा (bank manager Rajeev Kumar Verma) को हुई तो वे भी हैरान रह गए।
कानपुर के कारोबारी के बेटे की पेट में गोली लगने से हुई मौत, दो साल पहले हुई थी शादी
उन्होंने युवक से पूछताछ (inquiry) की, जिस पर युवक ने बताया कि उसे इसकी कोई जानकारी (Information) नहीं है कि इतने रुपये कहाँ से आए ?? युवक की पासबुक (passbook), आधार कार्ड (aadhaar card) और पैन कार्ड (pan card) लेकर खाते (account) को तत्काल ब्लॉक (immediate block) कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई (action) की जा रही है।