ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0

जौनपुर | शुकवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक (शहर) जौनपुर ने सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्ष सम्बन्धी नियमों की जानकारी प्रदान की गयी एवं अपील किया गया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें एवं सड़क सुरक्षा को जीवन शैली का भाग बनाये। इसके पश्चात सी0ओ0 सीटी द्वारा समस्त प्रतिभागियों से यातायात नियमों के पालन का अपील किया गया।

मिशन रोजगार, में स्व-रोजगार का मिशन कैसे होगा अब पूरा पढ़े पूरी खबर

उक्त के पश्चात टी0आई0 ने सड़क सुरक्षा नियमों को पूरे विस्तार के साथ चर्चा किये और लोगों से अपील किये कि जीवन अमूल्य है यदि एक व्यक्ति जान सड़क दुर्घटना में जाती है तो उसका पूरा परिवार बिखर जाता है इसलिए जब भी सड़क पर निकले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया चालक सीटबेल्ट अवश्य लगाये। इसके पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जौनपुर द्वारा भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी गयी और बताया गया कि जब भी सड़क पर चले तो पूरी सावधानी बरते

कोरोनाकाल में जाम पर पाबंदी.. जानिए कहा किसे कितनी मिलेगी शराब!

Leave A Reply

Your email address will not be published.