उत्तर प्रदेश। भारत (India) के जाने-माने विचारक (eminent thinker), दार्शनिक (philosopher) और भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jansangh) के सह-संस्थापक (Co-founder) पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay) का आज यानी शनिवार (Saturday) को जन्मदिवस (Birthday) है।
कोरोनाकाल में जाम पर पाबंदी.. जानिए कहा किसे कितनी मिलेगी शराब!
इस मौके (event) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर (Gonda city) में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा (image) का अनावरण (unveiling) करेंगे। हालांकि, शुक्रवार (Friday) को आनन-फ़ानन (hastil) में तय (final) किए गए इस कार्यक्रम (function) से जिले (district) के प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) में हड़कंप (stir) भी मचा हुआ है।
बिहार में गार्ड को गोली मार 39 लाख लूटकर भागे अपराधी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
मीडिया (media) की रिपोर्ट्स (reports) के अनुसार, पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए आयुक्त एसवीएस रंगाराव (Commissioner SVS Rangarao), आईजी राकेश सिंह (IG Rakesh Singh), डीएम मार्कंडेय शाही (DM Markandey Shahi), सीडीओ शशांक त्रिपाठी (CDO Shashank Tripathi) व एसडीएम हीरालाल (SDM Hiralal) ने बनगाँव पुल (Bangaanv bridge) के पास बन रहे हेलीपैड (Helipad) और कार्यक्रम स्थल (venue) का शुक्रवार को ही जायजा (check) लिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
दिल्ली कोर्ट में गैंगवार : टिल्लू गैंग ने वकीलों के वेश में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को उड़ाया