सुजानगंज।
शीराजे—ए—हिन्द की धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के लोग देश ही नहीं वरन दुनिया में भी अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। इस धरती ने देश को वैज्ञानिक से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली लोगों को दिया है। इसी कड़ी में आज एक बार जौनपुर का सीना गर्व से और चौड़ा तब हो गया जब मछलीशहर तहसील के सुजानगंज ब्लाक के फरीदाबाद गांव निवासी शालू सोनी पुत्री राधेश्याम सोनी का चयन आईएएस में हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शालू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र के ही एक स्कूल से किया।
उसके बाद कक्षा छह से इंटर मीडिएट तक की पढ़ाई मडियाहू स्थित नवोदय विद्यालय से पूरा की। कंप्यूटर साइंस से एनआईटी जम्मू से इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरा की। गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की । दो वर्ष से वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर तैयारी कर रही थी। दूसरे प्रयास में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की । उनका रैंक 379 है। उनके चयन से परिजनों में खुशी है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया । कहा की यदि सही दिशा में और सही तरीके से पढ़ाई की जाय तो सफलता अवश्य मिलती है।
जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी ने देश के 33 बड़े नेताओं को लिखा पत्र, केंद्र सरकार को लेकर कही यह बात