ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, तालिबान ने शख्स को पब्लिकली मारकर लटकाया, VIDEO वायरल……….

0

काबुल. तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात अब तेजी से बदल रहे हैं. तालिबान ने शरिया कानूनों के तहत लोगों का बर्बर सजा देना भी शुरू कर दिया है. ताजा तस्वीर हेरात की है, जहां एक शख्स को तालिबान ने मारकर सार्वजनिक तौर पर लटका दिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसे अफगानिस्तान के पत्रकार हिजबुल्लाह खान ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘तालिबान ने शहरों के अंदर सार्वजनिक तौर पर सजा-ए-मौत देना शुरू कर दिया है. ये हेरात का मामला है.’ (देखें वीडियो)

Alert! 5 दिन बाद बदल जाएंगे ये 6 नियम, पेमेंट और चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी समेत पर पड़ेगा असर

https://twitter.com/i/status/1441694107320135690

Leave A Reply

Your email address will not be published.