आज शनिवार को राजस्थान के जयपुर में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी हैं. बता दें यहां चाकसू में एनएच-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वैन में भिडंत हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बता दें कि इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आयी हैं, जिन्हें चाकसू के ही सैटेलाईट अस्पताल में एडमिट कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वैन में सवार 11 लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे।
खबरों के अनुसार ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में वैन चालक की भी मौत हो गई। वहीं चार परीक्षार्थियों ने भी दम तोड़ दिया। घायल छात्रों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त कराई जा रही है। दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया गया है।वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये तथा घायलो को 50 का मुआवजा मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिया जायेगा।