उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में बीयर (Beer) बनाने वाली छोटी इकाइयों (माइक्रो ब्रेवरीज) की संख्या (counting) बढ़ाने का फैसला (decision) योगी सरकार (Yogi Government) ने किया है। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल (shopping mall) में विदेशी (Foreigner) और अंग्रेजी शराब (english wine) की दुकानों (shops) की संख्या भी बढ़ाई (magnified) जाएगी।
आबकारी विभाग (Excise Department) की समीक्षा बैठक (Review meeting) में अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) संजय आर.भूसरेड्डी ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों (District Excise Officers) को निर्देश (Instructions) दिये कि अब तक नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), बरेली (Bareilly), लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra) में कुल 11 माइक्रो ब्रेवरीज (micro braveries) लगाई जा सकी हैं और प्रीमियल रिटेल वेंड शॉप (premium retail vend shop) भी अभी संख्या में कम (less) ही खुल (open) पाये हैं।
12 से 18 साल के बच्चों को अगले महीने से लगेगी कोरोना वैक्सीन, कैडिला की जायकोव-डी होगी लॉन्च
बड़े शहरों (big cities) में माइक्रो ब्रेवरीज और प्रीमियम रिटेल वेंड शॉप खुलने की पर्याप्त सम्भावना (enough potential) है। उन्होंने सभी जिला आबकारी अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिलों में इच्छुक लोगों (interested people) से संपर्क (contact) कर अधिक से अधिक माइक्रो ब्रेवरीज और प्रीमियम रिटेल वेंड शॉप खोले जाने के लिए प्रयास (try) करें।
भारत में अब डिजिटल हेल्थ की करेंगें शुरुआत
माइक्रो ब्रेवरीज एवं प्रीमियम रिटेल वेंड शाॅप के संबंध (Relation) में समीक्षा (Review) करते हुए यह भी कहा कि कोविड (Covid) के दौरान रिटेल ब्रांड शॉप नहीं खुल पाई, प्रयास कर के अधिक से अधिक खुलवाने का प्रयास किया जाए। होटल (hotel), बार (bar) एवं बार रेस्टोरेन्ट (bar restaurant) अनुज्ञापन (Licensing) के प्राप्त आवेदन पत्र (received application) जो अभी तक लम्बित (pending) हैं, उन पर शीघ्र कार्यवाही (prompt action) पूर्ण (complete) कराने का निर्देश (Instruction) दिया गया।
परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन