ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

संयुक्त किसान मोर्चा का सोमवार को ‘भारत बंद’, AAP ने किया समर्थन, दिल्‍ली पुलिस अलर्ट……..

0

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने केंद्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को आहूत ‘भारत बंद’ को देखते हुए कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस ने भारत बंद (Bharat Bandh) को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है.

मोतिहारी में बड़ा हादसा, सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूबे, एक शव बरामद……

जबकि किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की है. इसके अलावा दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है.

ओडिशा और आंध्र के हालात पर केंद्र की नजर, NDRF के साथ नौसेना के बचाव दल भी तैनात

इस बाबत शनिवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंद के मद्देनजर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि शहर की सीमाओं पर तीन जगह प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में से किसी को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

प्रतापगढ़ में जमकर बवाल, कांग्रेस वर्कर्स ने की बीजेपी के सांसद और कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई……….

Leave A Reply

Your email address will not be published.