छपरा. बिहार के छपरा में महिला रेलकर्मी हत्याकांड (Chapra Murder Case) में सनसनी खेज खुलासा हुआ है. रेलकर्मी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी. इस मामले में एक डाटा ऑपरेटर की गिरफ्तारी करने के साथ ही सोनपुर पुलिस (Sonepur Police) ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है. सोनपुर के रेलवे माइक्रोवेव कॉलोनी स्थित क्वार्टर में 18 सितंबर की देर रात उक्त महिला रेल कर्मी सुनैना देवी की नृशंस हत्या कर दी गई थी.
कोविड-19 का टीका लगवाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी
20 सितंबर को क्षत विक्षत स्थिति में पुलिस ने उक्त महिला का शव बरामद किया था. मृतका सुनैना देवी यहां रेलवे रनिंग रूम में सहायक रसोईया के पद पर कार्यरत थी. एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि उक्त महिला रेलकर्मी की बिल्कुल सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में चार युवक शामिल थे. हत्याकांड में गिरफ्तार सोनपुर राहर दियारा का धीरज कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ चुन्नु यहां रेलवे में ही अनुबंध पर डाटा आपरेटर का काम करता है. उक्त महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे.
UP में योगी मंत्रिमंडल विस्तार, OBC और दलित पर फोकस …….
मृतका सुनैना ने उसे वैगन-आर कार खरीद कर दिया था और रुपये भी अक्सर देती रहती थी. बीते 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के लिए उसने कार मांगी थी, साथ ही दिये गये रुपये भी वह मांग रही थी. दूसरी ओर गिरफ्तार धीरज अपने साथियों के साथ 17 सितंबर को ही बनारस चला गया वहां जाकर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वह होटल में ठहरा लेकिन अपनी वैगनआर कार को रेलवे पार्किंग में लगा कर चला गया. 18 सितंबर की रात वह अपने साथियों के साथ यहां पहुंचा और उक्त महिला के क्वार्टर में चला गया उसी रात उसने तकिया से मुंह दबाकर तथा सिर पर किसी भारी चीज से वार कर सुनैना देवी की हत्या कर दी.
मंदिर परिसर में युवती ने किया अश्लील गाने पर डांस…….
इस कांड में उसके साथियों ने सहयोग किया. उसके पास से महिला के गले का सोने का चेन बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी उक्त महिला के दो सोने की अंगूठी बरामद नहीं हुए हैं. गिरफ्तार धीरज ने पुलिस के समक्ष सारे मामले का खुलासा कर दिया है. शेष बचे बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
UP में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जितिन प्रसाद सहित ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल