ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जिस एक्सप्रेस-वे का अभी पीएम मोदी द्वारा किया जाना था उद्घाटन, वहीं से होकर गुज़र गया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफ़िला

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार (Sunday) को लखनऊ (Lucknow) से आजमगढ़ (Azamgarh) जाते हुए बड़ी चूक (big mistake) कर गए। उनकी गाड़ियाँ (cars) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express-way) से होकर गुजरीं। बता दें कि अभी इसका उद्घाटन (Inauguration) भी नहीं हुआ है। हैरान करने वाली बात ये रही कि पूर्व सीएम (former CM) का काफ़िला (convoy) जिले (district) से होकर गुजर गया (passed away) और जिला प्रशासन (district administration) के आला अधिकारी (top executives) बेखबर (oblivious) रहे।

23 साल के गूगल ने कैसे कर दिया कमाल…..

पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) आजमगढ़ (Azamgarh) के दौरे (tour) पर थे। इसी बीच लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय उनके काफ़िले की गाड़ियाँ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अमेठी (Amethi) और सुल्तानपुर (Sultanpur) से होकर गुजरीं। जिसको लेकर सियासी गलियारों (political corridors) में चर्चाओं (discussions) का बाजार गर्म (market hot) है। लखनऊ से गाजीपुर (Ghazipur) तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योगी सरकार (Yogi Government) के ड्रीम प्रोजेक्ट (dream project) में से एक है।

किशोरी से छेड़छाड़ करने के बाद उसे बचाने आए परिजनों पर भी टूट पड़ा सिरफ़िरा आशिक, मारपीट में चार घायल…..

तैयार हो चुके इस एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री (Prime Minister) के कर कमलों द्वारा उद्घाटन का इंतजार (wait) है। जब इस संदर्भ (matter) में सुल्तानपुर डीएम रवीश गुप्ता (Sultanpur DM Raveesh Gupta) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी (Information) नहीं है। वैसे उन्होंने यह जरूर कहा कि एक्सप्रेस-वे (express-way) पर जाया जा सकता है, इसमें किसी को कोई पाबंदी (ban) नहीं है।

जौनपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर बड़ेलाल जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का हुआ समापन

Leave A Reply

Your email address will not be published.