ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

23 साल के गूगल ने कैसे कर दिया कमाल…..

0

गूगल कंपनी की शुरुआत दो दोस्त लैरी पेज और सर्गी बिन ने की थी. 15 सितंबर 1997 को गूगल का डोमेन रजिस्टर हुआ था. पहले गूगल का नाम BackRub रखा जाना तय हुआ था. गूगल 100 से ज्यादा भाषाओं में काम करता है. वित्तीय वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इसका रेवेन्यू 38.78 अरब डॉलर रहा था. दुनिया के 90% से ज्यादा सर्च इंजन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी है.

किशोरी से छेड़छाड़ करने के बाद उसे बचाने आए परिजनों पर भी टूट पड़ा सिरफ़िरा आशिक, मारपीट में चार घायल…..

गूगल ने एक नहीं बल्कि कई बेहद सफल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इनमें 2004 में ऑरकुट, 2004 में जीमेल, 2005 में यू-ट्यूब है. गूगल से जुड़े आंकड़े अपने आप में किसी करिश्मे से कम नहीं है. हर सेकेंड गूगल पर 63 हजार से ज्यादा सर्च होते हैं. जबकि गूगल 200 से ज्यादा कंपनियों का मालिक है.

अब नहीं चलेगा Gmail, यूट्यूब समेत गूगल का कोई भी ऐप!

जौनपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर बड़ेलाल जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का हुआ समापन

Leave A Reply

Your email address will not be published.