अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में पांचवें दीपोत्सव (fifth Deepotsav) की तैयारी शुरू कर दी गई है. राम की पैड़ी के सभी मंदिर प्राचीन पद्धति पर जीर्णोद्धार किए जा रहे हैं. दीपोत्सव 7 से 10 दिवसीय होगा. आयोजन में करीब साढ़े सात लाख दीपक राम की पैड़ी को जगमगाएंगे.
महिला रेलकर्मी की हत्या, फ्लैट से मिली थी लाश…..
इतना ही नहीं 3 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव के दिन प्रधानमंत्री के शामिल होने के प्रयास लगाए जा रहे हैं, जिसकी तैयारी भी अभी से शुरु हो गई है. राम की पैड़ी पर स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर को उसकी प्राचीनता के अनुसार जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके लिए मंदिरों की खराब हो रही दीवार को चूना सुर्खी गूगल और गुड़ से मिश्रित मसाले से बनाया जा रहा है. उसके बाद सम्पूर्ण घाट के मंदिरों को एक रंग में रंगा जाएगा. इसी घाट के तट पर साढ़े सात लाख दीपक जलाये जाएंगे.