उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में दो युवतियों (ladies) से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किए जाने का मामला (matter) सामने आया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन (police administration) में हड़कम्प मच (stirred up) गया।
पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने 10 महीने की बच्ची को नहर में फेंका, छानबीन कर रही पुलिस….
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों (both the ladies) को चार युवकों (4 mens) ने कमरे (room) में बंधक बनाकर (taking hostage) उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) की घटना (Tragedy) को अंजाम (result) दिया।
बीमार युवती से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, बेहोश हो जाने तक करते रहे दरिंदगी
इस दौरान (duribg this) एक आरोपी (charged) ने पूरे मामले (whole Matter) का वीडियो (video) बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल (video viral) करने की धमकी (Threat) देते हुए एक युवती से 10 हज़ार रुपए (10 thousand rupees) की माँग (demand) की।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने केंद्र की मोदी सरकार व एमपी की शिवराज सरकार पर जमकर बोला हमला
पीड़िता (victim) ने इस बात की जानकारी (information) परिजनों (family members) को दी तो परिजनों ने पीड़िता के साथ हुई इस बर्बरता (vandalism) की शिकायत (complaint) पुलिस (police) से की। पीड़िता की माँ द्वारा दी गई तहरीर (tahrir) पर पुलिस ने 6 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज (case filed against) कर आगे की कार्यवाही शुरू कर (initiate action) दी है। पुलिस ने निलेश, कमल, रामदास, नरेंद्र व एक महिला सहित 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज (case file) किया है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला: महाराजगंज जिले के आठ गाँवों को जल्द ही कुशीनगर में किया जाएगा शामिल