लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर थाना क्षेत्र (Gomti Nagar police station area) से एक हैरान (shocked) कर देने वाली घटना (incident) सामने आई है जहाँ पर एक युवती (young lady) को मॉडलिंग (modeling) करवाने के बहाने (excuses) बड़ा धोखा (fraud) दिया गया।
पीड़िता (victim) से पहले न्यूड फोटोशूट (nude photoshoot) कराया गया और बाद में साजिश (conspiracy) के तहत उन फोटोज़ (photos) को सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड (upload) कर दिया गया। अब आरोपियों (charged) द्वारा दो लाख रुपए (2 lakh rupees) की माँग (demand) की जा रही है।
पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने 10 महीने की बच्ची को नहर में फेंका, छानबीन कर रही पुलिस….
इस मामले (matter) में FIR दर्ज (case filed) कर ली गई है और आगे की जाँच (investigation) जारी (continued) है। अभी तक इस मामले में पुलिस (police) या फिर पीड़ित पक्ष (aggrieved party) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया (reaction) नहीं आई है। सिर्फ शिकायत दर्ज (complaint file) हुई है और जाँच (investigation) की जा रही है।
बीमार युवती से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, बेहोश हो जाने तक करते रहे दरिंदगी