ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अकाउंट हैक कर किसी ने उड़ा ली रकम……..

0

गाजियाबाद
मोबाइल गेम्स की दीवानगी में एक डॉक्टर ने 80 हजार रुपये गंवा दिए। एक चर्चित मोबाइल गेम में प्लेयर और लेवल अपग्रेड के लिए एमबीबीएस डॉक्टर ने रुपये डाले थे। कुछ दिन बाद गेम खेलने के लिए लॉगिन किया तो रुपये खत्म हो गए थे। पता चला कि किसी और ने उनके गेमिंग अकाउंट से चैंपियनशिप खेली और सारे रुपये उड़ा दिए। दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर ने साइबर सेल में शिकायत दी है।

आधी रात घूमने गई लड़की, बीच रास्ते में झगड़ा हुआ तो दोस्त ने रेप करके कर दी हत्या

साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शिकायत वैशाली में रहने वाले डॉ. नवनीत सिंह ने दी है। वे मोबाइल गेम खेलते हैं। इसमें प्लेयर, लेवल और दूसरे अपग्रेड के लिए कई बार रुपये की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से डॉ. नवनीत ने 80 हजार रुपये गेमिंग वॉलेट में डाले थे।

माॅडलिंग करवाने का झाँसा देकर दोस्त ने ही कराया महिला का न्यूड फोटोशूट, फिर किया सोशल मीडिया पर वायरल

डॉक्टर के इसी वॉलेट को किसी ने हैक कर उन रुपयों से गेम खेल लिया। 5 दिन पहले जब डॉक्टर ने अपने गेमिंग अकाउंट को लॉगिन किया तो कहीं और लॉगिन बताया गया। कुछ दिन बाद लॉगिन हुआ तो जो रुपये डाले थे, वे खत्म हो गए थे। उनका इस्तेमाल कर किसी ने गेम खेल लिया था। इसके बाद डॉक्टर नवनीत ने साइबर सेल में शिकायत दी।

दो युवतियों को बंधक बना चार आरोपियों ने किया दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर पैसे के लिए करने लगा ब्लैकमेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.