लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (former CM Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) पर हमला (attack) बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज (BJP Raj) में किसान (farmers) और बुनकर (weaver) तबाह (devastated) हैं। पहले किसानों के मान को गिराना (drop the value) फिर नाम भर के लिए (to name) दाम बढ़ा (price increase) देना, भाजपा का ये चुनावी हथकंडा (election gimmick) अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चलने वाला नहीं है।
आधी रात घूमने गई लड़की, बीच रास्ते में झगड़ा हुआ तो दोस्त ने रेप करके कर दी हत्या
झूठ और नफ़रत (lies and hate) के सहारे भटकाने-बहकाने (to mislead) वाली भाजपा (BJP) की चालाकी (finesse) से जनता (public) को सजग (alert) कराने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं (workers) को चाहिए कि घर-घर जाकर सघन अभियान (alert campaign) में जुट जाएँ क्योंकि भाजपा का अन्याय (injustice) अब बर्दाश्त (tolerate) नहीं होगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित कपास (produced cotton) और बुनकरों (weavers) द्वारा कपड़ा बनाकर (making cloth) बिक्री से भारत (India) की आर्थिक स्थिति (economic condition) मजबूत (strong) होती है, लेकिन भाजपा के कारण दोनों वर्ग (both the sectors) संकट (Difficulty) में हैं।
सरकार (government) की नीतियों (policies) ने व्यापार (Business) को भी चौपट (quadruple) कर दिया है। उन्होंने कहा कि महँगाई (inflation) और भ्रष्टाचार (corruption) से समाज (society) का हर वर्ग (every class) परेशान (Worried) है। नौजवान (Young) का भविष्य (future) अंधकारमय (dark) है। सभी त्रस्त (stricken), आक्रोशित (angry) और आंदोलित (agitated) हैं।
पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने 10 महीने की बच्ची को नहर में फेंका, छानबीन कर रही पुलिस….