ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 सितंबर को UP TET 2021 परीक्षा के लिए जारी किया टाइम टेबल…..

0

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Basic Education Department) ने 27 सितंबर (September) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2021) के लिए परीक्षा कार्यक्रम (exam schedule) जारी (Ongoing) किया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (education eligibility test) 28 नवंबर (November) को आयोजित (Held) की जाएगी। TET 2021 के लिए नोटिफ़िकेशन (notification) 4 अक्टूबर (October) को जारी होगा।

महिला व बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन से लैस करने जा रही है योगी सरकार, 1,23,000 होंगे लाभार्थी

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 7 अक्टूबर (October) से शुरू (start) होगी और आवेदन (application) करने की आखिरी तारीख (last date) 25 अक्टूबर है। तो उम्मीदवार (Candidate) 26 अक्टूबर तक आवेदन फीस (application fees) का भुगतान (paid) कर सकते हैं। परीक्षा (examination) दो शिफ्ट (shift) में आयोजित (Held) की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह (morning) से 12:30 बजे और दोपहर (afternoon) 2:30 से शाम (evening) 5 बजे तक किया जाएगा।

अकाउंट हैक कर किसी ने उड़ा ली रकम……..

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (official website) के माध्यम (medium) से 17 नवंबर को एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड (download) कर सकेंगे। यूपी टीईटी 2021 उत्तर कुंजिका (answer key) 6 दिसंबर (December) को वेबसाइट (website) पर पोस्ट (post) की जाएगी, जिसमें आंसर की पर आपत्तियाँ (Objections) उठाने की समय सीमा (time period) 6 दिसंबर है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर प्रहार, कहा योगी सरकार में यूपी किसान व बुनकर हुए बेहाल

अंतिम परिणाम (final result) 28 दिसंबर को घोषित (announced) किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने देश (country) में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों (cases) की संख्या (numbering) में वृद्धि के कारण (due to increase) यूपी टीईटी 2021 परीक्षा स्थगित (exam postponed) कर दी थी जो अब 28 नवंबर (November) को होगी।

आधी रात घूमने गई लड़की, बीच रास्ते में झगड़ा हुआ तो दोस्त ने रेप करके कर दी हत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.