स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को WHO ने दिया फिर एक बड़ा झटका, माँगा वैक्सीन से जुड़ा और भी डाटा
काफी लंबे समय (after a long time) से आपात मंजूरी (emergency clearance) की माँग (demand) करने वाली स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी (Indigenous Vaccine Manufacturer Company) भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) से एक बार फिर झटका (Shock) लगा है।
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 सितंबर को UP TET 2021 परीक्षा के लिए जारी किया टाइम टेबल…..
माॅडलिंग करवाने का झाँसा देकर दोस्त ने ही कराया महिला का न्यूड फोटोशूट, फिर किया सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत बायोटेक से उसकी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) ‘कोवैक्सिन’ (Covaxin) को आपात मंजूरी (emergency clearance) देने के लिए और भी डाटा (data) उपलब्ध (available) कराने को कहा है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि फिलहाल आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (emergency use authorization) में कुछ और दिनों (days) की देरी (delay) होगी।