ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

महिला व बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन से लैस करने जा रही है योगी सरकार, 1,23,000 होंगे लाभार्थी

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार (Tuesday) को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम (function) में 1,23,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को स्मार्टफोन बाँटेंगे (will distribute smartphones)। वह कार्यक्रम में प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi centres) को इन्फैंटोमीटर (Infantometer) भी वितरित (distribute) करेंगे।

अकाउंट हैक कर किसी ने उड़ा ली रकम……..

यह जानकारी (Information) प्रदेश सरकार (State Government) की तरफ से दी गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश महिला व बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Women and Child Development Department Anganwadi workers) को स्मार्टफोन (smartphone) से लैस (equip) करने जा रहा है।

आधी रात घूमने गई लड़की, बीच रास्ते में झगड़ा हुआ तो दोस्त ने रेप करके कर दी हत्या

इसका मकसद (Motive) महिलाओं (ladies) व बच्चों (childrens) के स्वास्थ्य (health) और पोषण (Nutrition) से संबंधित मुद्दों (related topics) को सुविधाजनक (convenient) बनाना है। स्मार्टफोन मिलने के बाद महिला एवं बाल योजनाओं (plans) से संबंधित हर डाटा (data) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथ में रहेगा। प्रदेश में 1.89 लाख आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनमें करीब (maximum) 4 लाख कार्यकर्ता सक्रिय (worker active) हैं।

माॅडलिंग करवाने का झाँसा देकर दोस्त ने ही कराया महिला का न्यूड फोटोशूट, फिर किया सोशल मीडिया पर वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.